Site icon News24SevenLive

50 साल का रिकॉर्ड टूटा, रामचरित्रमानस का स्टोक खत्म, गीता प्रेस को छापनी पड़ी एक लाख कॉपी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही पूरे देश का माहोल राम मई हो गया है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि धरासल पूरे देश में रामचरित्रमानस की मांग बहुत तेज़ी से बड़ गई है और ऐसा हुआ जिससे रामचरित्रमानस के लिए बीते 50सालो का रिकॉर्ड भी टूट गया

Geeta Press Gorakhpur को क्यों छापनी पड़ी एक लाख से ज़्यादा कॉपिस?

श्री रामचरित्रमानस छापने वाली गीतप्रेस गोरकपुर में पहली बार स्टोक खत्म हो गया है आम तौर पर गीताप्रेस श्री रामचरित्रमानस की 75 हजार कोपिया छपता हे और देश भर से मांग के बावजूद हर महीने कुछ कोपीय बची रह जाती थी लेकिन इस बार रामचरित्रमानस का स्टोक खत्म हो गया है ऐसा तब हुआ जब लोगो की मांग पर 75 हजार की जगह श्री रामचरित्रमानस की 1 लाख कॉपियां छापी जाने लगी और बताया गया की इस वक्त देश भर से इस वक्त हर महीने श्री रामचरित्रमानस की करीबन 1.5 लाख कॉपीज की मांग हे।

सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की मांग

श्री रामचरित्रमानस के आलावा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की भी मांग बड़ गई है हाल यहां यह हे की बीते 3 महीनो में हनुमान चालीसा की 3.50 लाख कोपीया छापी लेकिन अब हनुमान चालीसा का भी स्टोक खत्म होने वाला है

Exit mobile version