2024 में सस्ती हुई इलेक्ट्रिक कार , Tata और MG ने गटाए इलेक्ट्रिक कारों के दाम

Tata, MG Electric car: हाल ही में आई खबर के अनुसार टाटा मोटर्स और MG ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भारी कटौती की है अगर आप कार खरीदने की प्लान बना रहे हे तो ये खबर आपके लिए हो साबित हो सकती हैं काफी फायदेमंद।

टाटा मोटर्स और MG की इलेक्ट्रिक कारों में दाम के भरी कटौती के बाद, इलेक्ट्रिक कारों के दाम डीजल और पेट्रोल कारों के बराबर हो गाए हैं। Tata motors ओर MG ने बैट्री की कीमतों में आई कमी की वजह से इलेक्ट्रिक कारों के दाम गटाने का एलान कर दिया है

इलेक्ट्रिक कारों के दाम में हुई इतनी गिरावट

Tata ने Nexon EV के दाम में 1 लाख 20 हजार और Tiago EV के दाम 70 हजार रूपए कम करने का एलान किया है, वही MG ने comet EV की कीमत 1 लाख रुपए और अपनी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS की कीमत 3लाख रुपए कम करने का एलान कर दिया है

Tata Nexon की बात करे तो अब Nexon EV के दाम पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बराबर हो गाए हैं दिल्ली में Nexon पेट्रोल की ऑन रोड कीमत 14 लाख 20 हजार है वही डीजल वेरिएंट की कीमत 15 लाख 20 हजार और अब कटौती के बाद Nexon EV की कीमत 15 लाख 10 हजार रूपये होगई हैं

इलेक्ट्रिक कार

सालाना कार खर्चों मे कितना फर्क

Electric car चलने में बेहद किफायती है Nexon का ही अगर उद्धहरण ले तो आप एक साल में 15 हजार km अगर गाड़ी चलाते हैं तो एक साल में पेट्रोल पर खर्च 1 लाख 20 हजार रूपए आएगा जब की डीजल का खर्च करीब 96000 आएगा वही Nexon EV पर खर्च सिर्फ और सिर्फ 15000 रूपये ही आएगा।

Leave a Comment