Maldives Vs Lakshadweep – Bharat के बीच तनातनी की बड़ी खबर, लोगो ने क्यों कहा #boycoyttmaldives

भारतीय लोगो के बीच बढ़ गया हे आक्रोश तब से सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है #boycottmaldives

दरसल ये शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र Narendra Modi के एक बयान से आप को बता दे की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Lakshadweep दौरे पे गए थे और वह से आने के बाद “उन्होंने कहा की लक्षद्वीप की सुंदरता को शब्दों में समेटना बहुत मुश्किल है जो लोग दुनिया के अलग अलग देशों के द्वीपों को देखना जाना चाहते हे जहा के समुदारो से अभिरूप है उनसे मेरा आग्रह है वो पहले lakshadweep आकार जरूर देखे “

Maldives से आए विवादित बयान

Pm Modi ने जैसे ही दुनिया भर के सेलानियो को लक्षद्वीप गुमने का न्योता दिया तभी से Maldives के लोगो ओर सरकार ने भारत को गालियां देनी शुरू कर दिया है बोखलाहट में Maldives के लोग कह रहे है भारत के लोगो से बदबू आती है Maldives ke ek mantri ne to भारतीय लोगो की तुलना गोबर से करदी हैं ये सभी लोग भारतीय सेलानियों को नीच बोल रहे है

Maldives की economy पे कैसे पड़ेगा असर

Maldives की economy पूरी तरह पर्यटन पर निभर हे और भारत से जाने वाले सैलानी वहा की अर्थव्यवस्था में पूरा योगदान देते है किंतु prime minister Narendra Modi ke lakshadweep को लेकर बयान के बाद Maldives ko भारी नुकसान जेलना पढ़सकता है

धरसल Maldives ki अर्थव्यवस्था में भारतीय पर्यटकों का बहुत बड़ा योगदान हे, साल 2023 में 1.93 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक Maldives गए । Maldives में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक भेजने वाले देशों में भारत का इस्तान दूसरा है

Lakshadweep केसे आया गूगल top search में

लक्षद्वीप के दौरे से लौटने के बाद Pm Modi के Lakshadweep की खूबसूरती को लेकर जो बयान सामने आया है उससे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला शब्द बन चुका हे लक्षद्वीप, लोग ओर भी जानना चा रहे हे लक्षद्वीप की सुंदरता के बारे में।

Leave a Comment